चलने लगा, चलता गया, बनता गया, मैं भी शहर
बेमन हवा, लाचार गुल, ठहरी सिसक, सब बेअसर
रोड़ी सितम, फौलाद दम, इच्छा छड़ी, कंक्रीट मन
उठने लगी, अट्टालिका, बढ़ती गयी, काली डगर
कमबख्त कम, पैदा हुआ, सीखा हुआ, वैसा नहीं
जिस रंग में, बदरंग था, उस ढंग में, सांचा कहर
उड़ने लगा, चिढ़ने लगा, इतरा गया, धप से गिरा
अब मौज को, क्या दोष दूँ, मेरा धुआं, मेरा ज़हर
आंधी चली, पानी गिरा, गिरता गया, कोसों गहर
तुम बोल थी, मैं मोल था, थी बीच में, ये दोपहर
11 comments:
अनूठा नज़रिया और सशक्त गान ।
रोड़ी सितम, फौलाद दम, इच्छा छड़ी, कंक्रीट मन
उठने लगी, अट्टालिका, बढ़ती गयी, काली डगर
भाई मनीष जी वाह...क्या शब्दों का प्रयोग किया है आपने...अद्भुत...न सुना न पढ़ा कभी...एक दम नया अंदाज़...बहुत खूब. नए साल में क्या तोहफा दिया है आपने.
नीरज
manish, a good effort, compliments.
आधुनिक दर्शन से पूर्ण नई भाषा शैली...
बहुत बढ़िया सर....मेरे लिए बिल्कुल नए तरह का प्रयोग लगा आपकी गजल में.
मनीष भाई
ब्लॉग वाणी पर आप के ब्लॉग के पंजीकरण की बधाई , अब तो आप से संवाद होता ही रहेगा. आप की विलक्षण प्रतिभा अब बहुत से लोग देख पढ़ सकेंगे. ढेरों शुभकामनाओं के साथ
नीरज
अदभुत है । कमाल है ।
चलने लगा, चलता गया, बनता गया, मैं भी शहर
बेमन हवा, लाचार गुल, ठहरी सिसक, सब बेअसर
रोड़ी सितम, फौलाद दम, इच्छा छड़ी, कंक्रीट मन
उठने लगी, अट्टालिका, बढ़ती गयी, काली डगर
क्या बात है..कहने का अंदाज निराला है आपका !
बढ़िया ! अच्छा लगा । शब्दों के झुँड का मज़ेदार जंगल ?
भई कमाल का गान है।
बहुत अच्छा लिखते है आप आदरणीय ।
शुभकामनायें
सादर वेदिका
Post a Comment